अम्बेडकरनगर। बसखारी में बड़ी धूमधाम से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया सज्जादा नशीन के घर से जुलूस डोंडों पहुचा जिसमें सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे लोगो से पूरा बसखारी गूंज उठा 12 रबी उल अव्वल के दिन मोहम्मद साहब का जन्म हुआ इसी खुशी में नात पढ़ा जाता है जुलूस निकाला जाता है हैरत अंगेज अखाड़ा आकर्षक बना रहा जिसमें युवाओं ने जमकर अपने हुनर दिखाया जुलूस में छोटे बड़े बच्चों ने नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा की सदाएं लगाते हुए आगे बढ़ते रहें जिसको देखने के लिये क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ी इस मौके पर सैयद अनीस अशरफ सय्यद मोहम्मद अशरफ सैयद आले मुस्तफा सैय्यद अजीज अशरफ लतीफ अंसारी फरहान खान सभासद जहीन अब्बास सभासद राज खान समेत आदि लोग मौजूद रहे
Home
Unlabelled
बसखारी में बड़े धूमधाम के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours