हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलेह सलाम की याद में कटघर कमाल में चेहलुम का जुलूस निकाला गया। माना जाता है कि यह जुलूस आज से 40 दिन पहले कर्बला में शहीद हुए मोहम्मद साहब के नवासे और उनके परिवार, साथियों की याद में मनाया जाता है। आपको बताते चले कि मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने मानवता को बचाने के लिए जो बलिदान दिया था उसकी याद में पूरी दुनिया मे ऐसा जुलूस निकलता है। और आज अंजुमन सफ़िरे नासिर उल अजा कटघर कमाल के बैनर तले चेहलुम का जुलूस निकाल कर अपने मौला हुसैन को नम आंखों से विदा किया। कहा गया कि अगर अगले साल ज़िंदगी ने मौहलत दिया तो हम हुसैन आपका मातम करंगे। ये जुलूस नए इमाम बाड़ा से निकलकर अरबिया इमाम बाड़ा सहित तमाम जगहों पर रुका और फिर कर्बला समाप्त हुआ। इस जुलूस में मौलाना नुरुल हसन मछली गाँव, मौलाना परेवज़ कमाल, मौलवी तालिब अब्बास, मास्टर मुनीस अब्बास , सहित नोहा खा शब्बीर कमाल, काज़िम मेहंदी, अजमी कमाल, अफ़सर अब्बास , मौलवी अनवर अब्बास ,नसीम रिज़वी पत्रकार औन रिज़वी व अंजुमन के दस्ते शामिल रहे।
Home
Unlabelled
अंजुमन साफ़िरे नसरुल अजा कटघर कमाल के बैनर तले चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours