अम्बेडकरनगर। अशरफपुर किछौछा निवासी सैयद मोहम्मद मकसूद असरफ उर्फ अरशद मिया ने हज कमेटी ऑफ इंडिया की सदस्य से इस्तीफा दे दिया उन्होंने कमेटी को प्रेरित इस्तीफे में मंत्रालय की कार्यप्रणाली में अनावश्यक हस्तक्षेप करने की केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हज कमेटी ऑफ इंडिया को उनके द्वारा दिए सुझाव पर अमल ना करने समेत कई आरोप लगाए हैं सैयद मकसूद ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की 2019 की पॉलिसी में कई खामियां हैं जिस पर उन्हें एतराज है हज यात्री से जीएसटी 18 फीसदी वसूला जा रहा जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर मात्र 5 फ़ीसदी टैक्स लिया जा रहा है मदीने में मरकजिया से बाहर ठहरने के प्रवधान आवेदन में करने पर सहमति बनी लेकिन उसे लागू नहीं किया गया मदीने में मरकाजिया के बाहर ठहरने पर हज यात्रियों का 400 रियाल अभी तक वापस नहीं किया गया और उनको इसके उपरोक्त में छ से आठ हजार रुपया अतरिक्त दिये जाने की मांग की जा रही है। मक्का में ठहरने के स्थान पर चयन सरकारी टीम करती है 550 से अधिक भवनों का चयन होता है लेकिन खराब भवनों एव अच्छे भवनों का रेट एक ही होता हैं श्री अशरफ ने कमेटी के चेयरमैन चौधरी महबूब अली कैसर को इस्तीफा भेज दिया है
Home
Unlabelled
अशरफपुर किछौछा निवासी सैयद मकसूद असरफ ने हज कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा दिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours