ब्यरो रिपोर्ट।
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री मोहसिन रजा बसखारी स्थित मदरसा जामिया बीबी सुलता खातून लीलबनात बसखारी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रबंधक सैयद सैय्यद अनीस अशरफ ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया मंत्री मोहसिन रजा ने गरीब बेसहारा महिलाओं को सिलाई मशीन बाटा । मंत्री मोहसिन रजा ने जामिया बीबी सुलता ख़ातून लील बनात की तरफ से गरीब बेसहारा महिलाओं को सिलाई मशीन बाटने के लिये प्रबंधक सैय्यद अनीस अशरफ की पुरजोर प्रशंसा की मंत्र जी ने कहा कि अनीस अशरफ क्षेत्र के गरीब महिलाओं के लिए सिलाई मशीन देकर एक सहारा बन रहे हैं मोहसिन रजा ने बताया कि मदरसे से तालीम पाकर बच्चे आगे बढ़ते हैं कोई प्रशासनिक क्षेत्र में कोई सिविल क्षेत्र में जाकर समाज सेवा करता है इस मौके पर सैय्यद रईस अशरफ सैयद आले मुस्तफा सय्यद मोहम्मद अशरफ कासिम हुसैन फिरोज अशरफी सरफुद्दीन हंटर सहित आदि लोग मौजूद रहे
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री मोहसिन रजा बसखारी स्थित मदरसा जामिया बीबी सुलता खातून लीलबनात बसखारी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रबंधक सैयद सैय्यद अनीस अशरफ ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया मंत्री मोहसिन रजा ने गरीब बेसहारा महिलाओं को सिलाई मशीन बाटा । मंत्री मोहसिन रजा ने जामिया बीबी सुलता ख़ातून लील बनात की तरफ से गरीब बेसहारा महिलाओं को सिलाई मशीन बाटने के लिये प्रबंधक सैय्यद अनीस अशरफ की पुरजोर प्रशंसा की मंत्र जी ने कहा कि अनीस अशरफ क्षेत्र के गरीब महिलाओं के लिए सिलाई मशीन देकर एक सहारा बन रहे हैं मोहसिन रजा ने बताया कि मदरसे से तालीम पाकर बच्चे आगे बढ़ते हैं कोई प्रशासनिक क्षेत्र में कोई सिविल क्षेत्र में जाकर समाज सेवा करता है इस मौके पर सैय्यद रईस अशरफ सैयद आले मुस्तफा सय्यद मोहम्मद अशरफ कासिम हुसैन फिरोज अशरफी सरफुद्दीन हंटर सहित आदि लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours