अम्बेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह किछौछा में चल रहे 632 वे उर्स मेले मे खानकाहे हुसैनिया अशरफिया से सज्जादानशीन सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ ने अस्थाने पर पहुचकर खिरका पोशी की रस्म अदा की।गनीदारशाह ने फोकराओ एवं मलंगो के साथ पहुचकर लस्कर अपने आगोश मे ले लिया। सैय्यद आलेमुस्तफा ने फूल माला पहनाकर सज्जादानशीन का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पोखराओं एवं मलंगाओ ने सूफियाना तराना गाकर मेले में चार चांद लगा दिया मलंगाओं एवं पोखराओ ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर आए हुए जायरीनो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। हैरतअंगेज करतब देख कर लोग आश्चर्यचकित रहे। सज्जादानशीन ने अस्थाने पर पहुचकर विश्व में अमन चैन की दुआ मांगी तथा आए हुए जायरीनो के लिए दुआ की इस दौरान इंतजामिया कमेटी के द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। चादर पोशी रस्म के दौरान सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी, फिरोज अहमद, गौस अशरफ,निजाम अशरफ,मौलाना अनीश अशरफ,जावेद अशरफ,नजमुद्दीन अशरफ, सलाहुद्दीन,अजीज अशरफ,सरफुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष बसखारी बेचू सिंह यादव, एस आई दिनेश यादव, शिव लाल यादव ,रघुनाथ यादव, नवीन सिंह सहित बसखारी थाना के जवान मुस्तैद रहे।
Home
Unlabelled
सज्जादा नशीन सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ ने मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours