राजकुमार शर्मा ब्योरो चीफ सुलतानपुर
सुल्तानपुर। विगत कई वर्षों से घर सुल्तानपुर फाउंडेशन द्वारा जग विख्यात मां दुर्गा के नवरात्रों के बाद चलने वाले मेले में घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा मेडिकल कैंप वक्त खोया पाया शिविर लगाया जाता रहा है इस वर्ष भी घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा मेले में शिविर का संचालन किया जा रहा है विगत 2 दिनों में शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों को दवाइयां दी गई है और एक बच्चा जिसकी उम्र 5 साल,नाम अनमोल सुत अखिलेश ग्राम दरतीपुर जिला अमेठी का खो गया था।
सुल्तानपुर। विगत कई वर्षों से घर सुल्तानपुर फाउंडेशन द्वारा जग विख्यात मां दुर्गा के नवरात्रों के बाद चलने वाले मेले में घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा मेडिकल कैंप वक्त खोया पाया शिविर लगाया जाता रहा है इस वर्ष भी घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा मेले में शिविर का संचालन किया जा रहा है विगत 2 दिनों में शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों को दवाइयां दी गई है और एक बच्चा जिसकी उम्र 5 साल,नाम अनमोल सुत अखिलेश ग्राम दरतीपुर जिला अमेठी का खो गया था।
जिसे घर सुलतानपुर फाउंडेशन के सदस्योंने विधायक प्रतिनिधि (जयसिंहपुर) ,डी एम ऑफिस(अमेठी) और ग्राम प्रधान के सहयोग से बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया इस वर्ष सुल्तानपुर फाउंडेशन एक नए प्रयोग के रूप में कैंप से कौन बनेगा जीनियस प्रोग्राम शुरू किया है इसके अंतर्गत 6 से 15 साल के बच्चों को खेल का हिस्सा बनाया जाता है 10 बच्चे इसमें प्रतिभाग करते हैं उन्हें पांच प्रश्न दिए जाते हैं जो उन प्रश्नों का उत्तर सबसे पहले देता है उसे विजेता घोषित किया जाता है इस प्रतियोगिता का बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और तीन बार यह खेल मेले के दौरान बच्चों के बीच में हुआ है।
इसके अलावा फाउंडेशन के शिविर में निशुल्क प्याऊ की भी व्यवस्था की गई है साथ ही साथ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है घर सुलतानपुर फाउंडेशन के शिविर के माध्यम से पॉलीथिन के प्रयोग को रोकने की भी अपील की जा रही है फाउंडेशन ने प्रिंटेड झोला रख रखा है जिसको अपने सिविर से बांटने का काम भी कर रही है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours