सुल्तानपुर। घर सुलतानपुर फाउंडेशन जिले के बेसहारा गरीबों मजदूरों की सहारा बन के उनके सुख दुख में खड़ी होती नजर आती है जिले के असहाय बीमार मरीजों की तीमारदारी के लिए घर सुलतानपुर फाउंडेशन निरंतर साथ देती है एवं मरीजों को खून की कमी दूर करने के लिए ब्लड डोनेट भी करती है जिले में लगातार मरीजों को ब्लड डोनेट करने का एक नया कीर्तिमान भी घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने बना दिया है 500 यूनिट ब्लड बैंक रखने वाली संस्था घर सुल्तानपुर फाउंडेशन अपने आप में एक कीर्तिमान स्थापित करती नजर आ रही है जहां सरकार स्वास्थ्य विभाग पर लाखों खर्च कर के स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर नहीं ला पा रही वहीं घर सुलतानपुर फाउंडेशन संस्था ने अपने निजी संसाधनों से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाती है तथा उन्हें खून भी डोनेट करती है घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने बुधवार को मानसिक विचित्र रूप से एक व्यक्ति जो हंस हॉस्पिटल के पास फाउंडेशन टीम के अनुज विश्वकर्मा को मिले देर रात पूछताछ और पड़ताल के बाद व्यक्ति का पता चला जिनका नाम लाल मोहन पुत्र रामलाल निवासी पंडरी खुर्द तहसील निचलौल जिला महाराजगंज घर सुलतानपुर टीम ने परिजनों से संपर्क कर घर वापसी की तैयारी कर रही है इस तरह के पुनीत कार लगातार संस्था कर रही है 2 दिन पहले मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला जिनके पैरों में सड़न पैदा हो गयी थी घर सुलतानपुर टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती करा कर महिला का इलाज शुरू कराया घर सुलतानपुर फाउंडेशन जिले के मरीजों के लिए एक वरदान साबित हो रही है
Home
Unlabelled
घर सुलतानपुर फाउंडेशन मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours