अम्बेडकरनगर। चार अक्टूबर को भले ही उर्स का आगाज हो गया बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण करीब 5 लाख जायरीन जो देश के कोने कोने से आये है अंधेरे में रहने को मजबूर है पिछली प्रदेश सरकार ने दरगाह ।के बिजली की हालत को सुधारने के लिए 24 घंटे विधुत का आदेश पारित किया था । मौजूदा सरकार पूरी तरफ से विफल नजर आ रही । उर्से मखदुमी में लाखों की संख्या में जायरीन आते है बिजली ना रहने से गर्मी व अंधेरे में रहने को मजबूर सपा नेता चैयरमैन प्रतिनिधि ने बताया है दरगाह किछौछा में बिजली ना के बराबर रहती है । लाखो जायरीन परेशान है उनकी कोई सुनने वाला नही है । बिजली विभाग के अधिकारियो से बात की गई कोई माकूल जवाब नही देते रात में फ़ोन करो तो फोन काट देते है।
Home
अंबेडकर नगर
दरगाह में उर्स शुरू होते ही बिजली गायब करीब 5 लाख जायरीन अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours