अम्बेडकरनगर।
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता अभियान को सकार करने के उद्देश्य से बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च द्वारा संचालित ब्रिज आफ होप स्कूल के जमऊपुर बसखारी 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ब्रिज आफ होप के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय गांव के विभिन्न संस्थानों जैसे प्राथमिक स्कूल जमऊपुर आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक स्कूल पटना मुबारकपुर उच्च प्राथमिक स्कूल जमऊपुर में स्वच्छता अभियान में साफ सफाई किया गया और पास में कूड़े करकट के ढेर को हटाकर स्वच्छता की छठा बिखेरीगयी इस स्वाच्छता अभियान सफाई कार्यक्रम में ब्रिज आफ होप के प्रधानाचार्य मिस्टर शैलेंद्र कुमार ने समस्त स्टाफ के साथ मिलजुल कर साफ सफाई किया 2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेद कुमार ने गांधी जयंती के योगदान के बारे में बताया साथ ही गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया इस कार्यक्रम मे ब्रिज आफ होप के बच्चों ने गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों ने भाग लेकर अपने कला कौशल का प्रदर्शन भी किया और बच्चों ने कलर कंपटीशन में भाग भी लिया बच्चों ने विभिन्न प्रकार के चित्र जैसे मेरा गांव मेरा विद्यालय झरना जल की बचत क्रिसमस आदि की तस्वीर भी बनाकर लोगों को चौका दिया बच्चों ने अपने कला कौशल का अलग अलग ढंग से प्रदर्शन दिखाई दिया वही बसखारी ब्लाक के लखनपुर मे स्थानीय ने भी अपने दमखम के साथ गांधी जयन्ती पर स्वाच्छता अभियान मे बढ चढ कर हिस्सा लिया इस स्वाच्छता अभियान मे आयुष त्रिपाठी बाबा के आगुवाई मे स्थानीय गांव मे साफ सफाई कर स्वाच्छता के बारे मे लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर रुपेश सिह अनिमेष सिह बृजेश कुमार विनय कुमार यादव रवि विश्वकर्मा शिवा भारद्वज अमन यादव दीपक सुनील कुमार जितेन्द कुमार सहित लोगों ने स्वाच्छता अभियान मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता अभियान को सकार करने के उद्देश्य से बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च द्वारा संचालित ब्रिज आफ होप स्कूल के जमऊपुर बसखारी 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ब्रिज आफ होप के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय गांव के विभिन्न संस्थानों जैसे प्राथमिक स्कूल जमऊपुर आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक स्कूल पटना मुबारकपुर उच्च प्राथमिक स्कूल जमऊपुर में स्वच्छता अभियान में साफ सफाई किया गया और पास में कूड़े करकट के ढेर को हटाकर स्वच्छता की छठा बिखेरीगयी इस स्वाच्छता अभियान सफाई कार्यक्रम में ब्रिज आफ होप के प्रधानाचार्य मिस्टर शैलेंद्र कुमार ने समस्त स्टाफ के साथ मिलजुल कर साफ सफाई किया 2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेद कुमार ने गांधी जयंती के योगदान के बारे में बताया साथ ही गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया इस कार्यक्रम मे ब्रिज आफ होप के बच्चों ने गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों ने भाग लेकर अपने कला कौशल का प्रदर्शन भी किया और बच्चों ने कलर कंपटीशन में भाग भी लिया बच्चों ने विभिन्न प्रकार के चित्र जैसे मेरा गांव मेरा विद्यालय झरना जल की बचत क्रिसमस आदि की तस्वीर भी बनाकर लोगों को चौका दिया बच्चों ने अपने कला कौशल का अलग अलग ढंग से प्रदर्शन दिखाई दिया वही बसखारी ब्लाक के लखनपुर मे स्थानीय ने भी अपने दमखम के साथ गांधी जयन्ती पर स्वाच्छता अभियान मे बढ चढ कर हिस्सा लिया इस स्वाच्छता अभियान मे आयुष त्रिपाठी बाबा के आगुवाई मे स्थानीय गांव मे साफ सफाई कर स्वाच्छता के बारे मे लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर रुपेश सिह अनिमेष सिह बृजेश कुमार विनय कुमार यादव रवि विश्वकर्मा शिवा भारद्वज अमन यादव दीपक सुनील कुमार जितेन्द कुमार सहित लोगों ने स्वाच्छता अभियान मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
Post A Comment:
0 comments so far,add yours