अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना के क्षेत्र के नसीराबाद में गोली कांड में मारे गये शुभनीत यादव के परिवार को ढांढस देने के लिए पहुँचे गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी मुराद अली ने परिवार को आर्थिक मदद के लिए गाज़ी फाउंडेशन की तरफ से 10000 हज़ार रुपए दिया । हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया हीरापुर बाजार में अज्ञात बदमासो की गोली से जुर्गाम मेहदी ओर सुभनीत यादव की हत्या कर दी । जिसमे शासन प्रशासन की तरफ अभी तक कोई ठोस कारवाही नही किया जिससे समाजसेवी मुराद अली बहुत चिंतित है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कोई बयान ना आने से मुराद अली ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा से दिया है उन्होंने कहा कि विवेक तिवारी की हत्या पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर के परिवारों वालो को पचास लाख रुपया सरकारी नोकरी की मांग की थी तो जुर्गाम ह्त्या कांड में कोई प्रतिकिर्या ना किये किये जाने से नाराज हो कर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
Home
Unlabelled
गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली ने शुभनीत यादव के परिवार को 10000 रुपये की आर्थिक मदद की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours