न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
विधवा महिला के साथ छेड़खानी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ़ थाना बसखारी में महिला की लिखित तहरीर पर आई पी सी एक्ट 452,354 ,323,506 धारा में मुकदमा दर्ज हुआ । वादी बीनू सिंह पत्नी स्व0 रण बहादुर सिंह निवास ग्राम देवहट थाना कोतवाली टाण्डा ने लिखित तहरीर दी थी कि प्रार्थिनी इस समय अघोर पीठ मंदिर हरैया थाना क्षेत्र बसखारी में अपने मौसी ,मौसा के एन सिंह के साथ रहकर अपना व अपने बच्चों का भरण पोषण करती है । मेरे मौसी ,मौसा फैज़ाबाद गए हुए थे मैं और बाबा जी अघोर पीठ मंदिर में थे। 19 सितम्बर को सुबह के करीब दस बजे तीन लोग राजा भूपेंद्र सिंह पुत्र जय बहादुर सिंह निवास ग्राम बीबीपुर थाना क्षेत्र बसखारी,सियाराम यादव पुत्र राम बहाल निवास ग्राम केशव पुर थाना क्षेत्र सम्मनपुर,संजय राज भर पुत्र राम उजागिर निवास ग्राम बीबीपुर थाना क्षेत्र बसखारी अघोर पीठ मंदिर के अंदर तीनो आये और दीदी ,दीदी कहते हुए हाथ पकड़ कर कमरे में ले गए और गला दबाते हुए कहने लगे तुम्हारी इज़्ज़त से सम्बंध बनाएंगे शोर मचाने पर बाबा जी आये ।तीनो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours