अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद ने बसखारी निवासी अहमद हुसैन उर्फ जंग बहादुर को अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया इनके नियुक्त होने पर बसखारी बाजार में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई तथा बधाई देने वालों में एमएलसी पूर्व मंत्री अहमद हसन पूर्व विधायक हाजी अजीमुल हक पहलवान जिला अध्यक्ष हीरालाल यादव पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा मोहम्मद एबाद विधायक गोपालपुर नफीस अहमद याकूब खान बस्ती अद्धय यादव विशाल वर्मा फिरोज अहमद सिद्दीकी अजीमुल हक पहलवान मोहम्मद सईम् अबू बकर सिद्दीकी सैयद गौस अशरफ सैय्यद फैजान अशरफ चांद मियां फैजान खान लोहिया वाहिनी मोहम्मद फैज सलाउद्दीन खान रमेश मोर्य जयराम यादव अरविंद यादव राजेश सेठ संदीप यादव शकील सिद्दीकी नबी मोहम्मद बशीर खान हाजी मोबीन अताउल्ला सैयद कलीम समेत अदनान खान अददु ने प्रदेश सचिव बनने पर बधाई दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours