अम्बेडकरनगर। किछोछा दरगाह में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि चैयरमैन प्रतिनिधि सैय्यद गौस अशरफ ने फीता काटकर किया भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन समाज में गरीबो की आवाज बुंलद करने के लिए आईना के रूप में काम कर रहा है जो समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज बुलंद कर रहा है तथा उन्हें समाज में बराबर का हक दिलाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के ब्यूरो चीफ सैयद शाहनवाज अशरफ ने बताया की मानवाधिकार एसोसिएशन पूरे जनपद में कार्य कर रहा है लोगों की आवाज को बुलंद कर रहा है इस मौके पर सैय्यद शाहनवाज अशरफ नफीस अहमद अंजार मालिक जिला संवाददाता सिटी रिपोर्ट सैयद अबे अशरफ सय्यद सावेद अशरफ सैय्यद आरिफ अशरफ हरिओम गुप्ता विनोद गुप्ता सोनू कैमरामैन मोहम्मद मिनहाज शोएब असरफ मोहम्मद तारिक आज लोग मौजूद रहे
Home
अम्बेडकरनगर
किछोछा में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन का उद्घाटन अध्यक्ष प्रतिनिधि सैय्यद गौस अशरफ ने किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours