न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
टाण्डा की तरफ से बसखारी जा रही मोटर साईकल चालक ने बेकाबू स्पीड में सुबह के लगभग सवा दस बजे बसखारी थाना क्षेत्र के बढियानी गांव में मोटर साईकल न0 up 45 c 2048 से सड़क के किनारे खड़ी मारुति वैन न0 up45 z 1720 में जोरदार टक्कर मारी जिससे मोटर साईकिल चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया और जिसे डायल 100 के पुलिस कर्मियों और क्षेत्रीय लोगो की मदद से बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । घायल की पहचान राधेश्याम चौहान पुत्र दारा सिंह चौहान के रूप में हुई है। जो मुजाहिद पुर निवासी बताया जा रहा है । हालत गम्भीर बनी हुई है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours