न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी




बसखारी बाजार में छठी मोहर्रम का जुलूस हैदरी जामा मस्जिद से निकल कर सैय्यद निजाम एडवोकेट के दरवाजे तक पहुंचा।जहां पर नौहा पढ़ा गया। जुलूस अलम एव जुलजना व ताजिया के साथ बसखारी कस्बे मे भ्रमण किया। जुलूस में नवयुवकों एवं मातमी अंजुमन आगे आगे चलती रहे।जुलूस हैदरी इमाम बाड़ा पर पहुंचने पर वहां पर मजलिस का आयोजन किया गया। तत्पश्चात अंजुमन हैदरिया के युवकों द्वारा नौहा पढ़ा गया इस दौरान अंजुमन हैदरिया बसखारी के अध्यक्ष कर्रार हुसैन, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष प्रतिनिधि सैय्यद गौस अशरफ, सैय्यद आले मुस्तफा सैय्यद अनीश अशरफ,  जायर हुसैन,  सैय्यद अज़ीज़ अशरफ, अजादार हुसैन ,अली हसन, डॉक्टर मोहम्मद हुसैन ,जहीन अब्बास सभासद, फरहान खान, इनाम हुसैन,सैय्यद राज,राज खान सहित सैकड़ों मातमदारान  मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours