न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी।      







                  
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के निर्माणाधीन मीटिंग हाल में नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून की अध्यक्षता तथा टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू की उपस्थिति में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई जिसमें उर्स मेला एवं अगहानिया मेला के दौरान जायरीनों को  रुकने के लिए रणनीति तैयार हुई तथा रसूलपुर दरगाह में जो लोग पक्का मकान को व्यवसायिक रूप में प्रयोग कर रहे हैं उनसे चिट फंड सोसाइटी में रजिस्ट्रेशन  के रूप में पंजीयन प्रमाण पत्र एवं आंशिक ऑडिट प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है अन्यथा की स्थिति में प्रति कमरा ₹1000 शुल्क नगर पंचायत द्वारा वसूले जाने का प्रस्ताव पास हुआ बसखारी में पुलिया तथा सड़क निर्माण के लिए वार्ड के सदस्यों द्वारा प्रस्ताव मांगा गया तथा बैठक के दौरान टाण्डा विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का चयन पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर विकास योजना के तहत हो गया है और देश विदेश से आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए शासन स्तर पर जो भी प्रयास होगा उसके लिए पुरजोर कोशिश की जाएगी बैठक में अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा जेई आर बी लाल लिपिक अभिषेक यादव मोहम्मद कलाम मोहम्मद परमेश्वर दत्त पांडे राकेश कुमार राकेश प्रजापति के साथ सदस्य राधा देवी जियालाल दस्तगीर अमीरुल निशा अनुराधा सुनीता देवी जफरुल्लाह जहीन अब्बास फरहान खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे बैठक में दिवांगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours