न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर


नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शिक्षा क्षेत्र बसखारी के प्राथमिक विद्यालय मोतिगरपुर में बसखारी विकास खण्ड के एन वाई वी अखिलेश मौर्य एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक जयप्रकाश चौधरी की
अगुवाई में  वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य  जय प्रकाश चौधरी ने कहा कि  आज  के समय में  हम सभी को  शुद्ध वातावरण नहीं मिल पा रहा है  इससे निजात दिलाने के लिए  सभी को  पौधरोपण  करने की  अति आवश्यक है  इसके साथ-साथ आसपास  क्षेत्र में  गंदगी  पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है  और सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति  जागरूक  होकर लोगों को भी  जागरुक करने की  सलाह दी वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान में बसखारी विकास खण्ड के सफाई कर्मी विश्राम  राकेशकुमार, रामकेवल,रामप्रकाश, इंद्रावती,सत्यप्रकाश,राममूरत सहित अन्य लोगो ने मिलकर  संम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कर्यक्रम संम्पन कराया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours