अब्दुल्लाह शेख
ब्यूरो चीफ आजमगढ़
(आजमगढ़)प्रमुख सचिव आवास विकास एवं नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण सोमवार को साय 7.15बजे विकास खण्ड क्षेत्र सठियांव के ग्राम पंचायत कस्बासराय मे विकास कार्यों का जायेजा लेने पहुंचे विकास कार्यों मे खामिया मिलने पर फटकार और कार्य सही सही पाने पर सन्तोष जताया
ग्राम पंचायत कस्बासराय की कुल आबादी24सौ और मतदाताओं की संख्या22सौ बताई गयी गांव पहुने पर बिजली की शिकायत पर भडक उठे और विद्युत अभियंता ग्रामीण राजू कुमार को उनके खिलाफ नराजगी जताई और कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिया गाँव के रामनयन मौर्य और शारदा देवी ने शिकायत की बिजली विभाग के कर्मचारी कनकशन के नाम पाँच पाँच सौ रुपये वसूली किये है इसकी जाँच कर कार्वाही करने का आदेश एक्शीयन को दिया और गाँव मे कैम्प लगाकर कनकशन दिये आदेश दिया स्वयं सहायता समूह का काम सही पाये जाने पर सन्तोष ब्यक्त किया गांव मे प्रधानमंत्री आवास की जानकारी देते हुऐ खण्ड विकास अधिकारी ने बतया कि 169लोगों को चयनित किया गया 405 शौचालयो का निर्माण करया गया है गांव विकास कार्य का जयाजा लेने के दौरन 13 शौचालय निर्माण स्वयं अपने धन से कराये है शौचालय धंस जाने के कारण उसे मरम्मत कराने का आदेश ग्रीन यूपी क्लीन यूपी वृक्षारोपण कराये जाने पर बल और जूनियर हाईस्कूल के परिसर मे स्वयं अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण भी किये जल जमाव व अन्य छोटे छोटे विवाद निराकरण करने आदेश लेखपाल को दिया
इस मौके पर जिलाधिकारी शिवाकांत दिवेदी ,मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय, जिलापूर्ति देवमणि मिश्रा, परियोजना अधिकारी डी डी शुक्ला खण्ड विकास जितेन्द्र कुमार ,विवेक सिंह,रामप्रवेश, विरेन्द्र राय,रामकेश सिंह ,रमेश शुक्ला, अवधेश कुमार, सुबाष शर्मा, मनोज यादव, राधेश्याम सिंह आदि लोग मौजूद थे अन्त ग्राम प्रधान इसमाईल फारुकी ने सभी आये अधिकारियों का आभार ब्यक्त किया
ब्यूरो चीफ आजमगढ़
(आजमगढ़)प्रमुख सचिव आवास विकास एवं नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण सोमवार को साय 7.15बजे विकास खण्ड क्षेत्र सठियांव के ग्राम पंचायत कस्बासराय मे विकास कार्यों का जायेजा लेने पहुंचे विकास कार्यों मे खामिया मिलने पर फटकार और कार्य सही सही पाने पर सन्तोष जताया
ग्राम पंचायत कस्बासराय की कुल आबादी24सौ और मतदाताओं की संख्या22सौ बताई गयी गांव पहुने पर बिजली की शिकायत पर भडक उठे और विद्युत अभियंता ग्रामीण राजू कुमार को उनके खिलाफ नराजगी जताई और कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिया गाँव के रामनयन मौर्य और शारदा देवी ने शिकायत की बिजली विभाग के कर्मचारी कनकशन के नाम पाँच पाँच सौ रुपये वसूली किये है इसकी जाँच कर कार्वाही करने का आदेश एक्शीयन को दिया और गाँव मे कैम्प लगाकर कनकशन दिये आदेश दिया स्वयं सहायता समूह का काम सही पाये जाने पर सन्तोष ब्यक्त किया गांव मे प्रधानमंत्री आवास की जानकारी देते हुऐ खण्ड विकास अधिकारी ने बतया कि 169लोगों को चयनित किया गया 405 शौचालयो का निर्माण करया गया है गांव विकास कार्य का जयाजा लेने के दौरन 13 शौचालय निर्माण स्वयं अपने धन से कराये है शौचालय धंस जाने के कारण उसे मरम्मत कराने का आदेश ग्रीन यूपी क्लीन यूपी वृक्षारोपण कराये जाने पर बल और जूनियर हाईस्कूल के परिसर मे स्वयं अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण भी किये जल जमाव व अन्य छोटे छोटे विवाद निराकरण करने आदेश लेखपाल को दिया
इस मौके पर जिलाधिकारी शिवाकांत दिवेदी ,मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय, जिलापूर्ति देवमणि मिश्रा, परियोजना अधिकारी डी डी शुक्ला खण्ड विकास जितेन्द्र कुमार ,विवेक सिंह,रामप्रवेश, विरेन्द्र राय,रामकेश सिंह ,रमेश शुक्ला, अवधेश कुमार, सुबाष शर्मा, मनोज यादव, राधेश्याम सिंह आदि लोग मौजूद थे अन्त ग्राम प्रधान इसमाईल फारुकी ने सभी आये अधिकारियों का आभार ब्यक्त किया
Post A Comment:
0 comments so far,add yours