जनपद अंबेडकरनगर के भीटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत में रामपुरबनेथू गांव में पुल निर्माण को दूसरी जगह कराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने आज एकत्रित होकर धरना दिया । धरने में लगभग दो साल से अधिक लोग मौजूद रहे आपको बता दें धरने देने की वजह रामपुर- घरवासपुर लिंक पुल के नक्शे में हेराफेरी का है यह पुल छह करोड़ चौवन लाख का बजट प्रस्तावित हुआ है यही पुल जिस जगह पर निर्माण होना था उस जगह पर नहीं होने के विरोध पर ग्रामीणों में आक्रोश फूटा । ग्रामीणों का कहना है पहले पुराने पुल पर ही मिट्टी की जांच हुई थी तथा पुल का सर्वेक्षण हुआ था और इस का नक्शा भी गूगल पर दिखाई पड़ रहा था लेकिन कुछ ही दिन पूर्व जब पुल की सामग्री अन्य स्थान पर गिरने लगी तब हम लोगों ने देखा तो इसके नक्शे में भी फेरबदल कर दिया गया की जिस जगह पर पुल पास हुआ था उस जगह पर अगर निर्माण हो जाता है तो लगभग पचास से अधिक गांव को आने जाने की समस्या खत्म हो जाएगी । यह पुल जनपद मुख्यालय के पहितीपुर से होते हुए रामपुर और घरवासपुर के बीच में टोंस नदी को मिलाता है । और इस पुल के बन जाने के बाद ग्राम सभा बेनीपुर बसंतपुर बाजार भीटी गोसाईगंज एवं में हावड़ा तथा कटेहरी महरुआ तमाम मार्गो से जोड़ेगा ।और जिस जगह पर दूसरा निर्माण करवाना चाहते हैं उस जगह पर अगर होता है तो खाली एक या दो गांव के लिए लाभ मिलेगा ग्रामीणों ने इस फेरबदल के विरोध में शिकायत पत्र एवं जांच पत्र जिलाधिकारी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और राज्यपाल तक दे दी है । लेकिन अभी तक कोई भी उच्च अधिकारी उनके गांव में आकर इनसे घटना का जायजा नहीं लिया है ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुल जगह पर नहीं बना तो हम लोग इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे । और इसकी सूचना सेतु निर्माण विभाग को भी भेजी गई थी ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुल जगह पर नहीं बनेगा तो हम लोग आत्महत्या कर लेंगे
ग्रामीणों का आरोप है कि इस फुल को फेरबदल करने में पीडब्ल्यूडी का पूरा हाथ है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours