न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
अंबेडकर नगर जनपद के नगर पालिका टाण्डा के अंतर्गत उप जिलाधिकारी आवास के पीछे मीरानपुरा रौजा मोहल्ला घाघरा नदी के बाढ़ के पानी से तालाब में तब्दील हो गया है। लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है घाघरा नदी के बाढ के पानी से नगर पालिका टाण्डा के दर्जनों घरों में नदी का पानी घुस आया है। जिससे लोग घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं। वही बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि घर से निकलने के लिए पानी में होकर गुजरना पड़ता है और पिछले बार भी हम लोगों के घरों में घाघरा नदी का पानी आने के बाद प्रशासन द्वारा कोई राहत मुहैया नही कराया गया । और सन् 2010 में 2500 रुपए की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन तब से लेकर अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि उप जिलाधिकारी पूरे बाढ़ क्षेत्र में दौरे पर दौरे कर रहे है । और सुरक्षा के आशवासन दे रहे है । मगर अपने टांडा आवास के पीछे इस बस्ती में टाण्डा उप जिलाधिकारी ने अपने आंखों में पट्टी बांधे बैठे हुए हैं और क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा भी अभी तक कोई पैमाइश नहीं किया गया। जिसको लेकर यहां के लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours