आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुदा पब्लिक स्कूल ,इस्लाह पब्लिक स्कूल व एम. आई . डी पब्लिक स्कूल भुलेपुर में झंडा रोहण एवं वृक्षा रोपण समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव मो0शाद सिद्दीकी के द्वारा किया गया। और साथ मे हुदा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हाजी मुमताज अहमद, इस्लाह पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मास्टर असफाक, एम आई डी स्कूल के प्रबंधक मौलाना सलाहुद्दीन ,डॉक्टर हयात मो0 सुगतिम प्रकाश वर्मा ,मो अज़हर, शमीम अहमद, अब्सरुलहक तारिक, अज़ीज़ ,सुमित, महबूब आलम ,विवेक ,अब्दुल अव्वल ,अमानतुल्लाह ,सैयद नोमान ,नासर अंसारी, तौफीक बी डी सी अन्य लोग मौजूद रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours