बसखारी थाना क्षेत्र के टांडा रोड बाईपास पर सहदेई देवी बालिका इंटर कॉलेज के सामने होमगार्ड जवान रामसरन विश्वकर्मा(50) पुत्र राम कुमार विश्वकर्मा की पिकअप की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर मलपुरा सुलया निवासी होमगार्ड जवान रामसरन विश्वकर्मा पुत्र राम कुमार विश्वकर्मा टांडा कोतवाली में रात्रि ड्यूटी करके वापस सुबह घर लौट रहे थे कि बसखारी टांडा बाईपास पर सहदेई देवी बालिका इंटर कॉलेज के सामने 6 बजे सुबह पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे होमगार्ड जवान रामसरन विश्वकर्मा पुत्र राम कुमार विश्वकर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना देखकर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर बसखारी पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल होमगार्ड जवान को सीएचसी बसखारी प्राथमिक उपचार के लिए ले आया जहां पर डॉक्टरों ने होमगार्ड जवान को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पिक अप चालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। मृतक की पत्नी चंद्रावती के प्रार्थना पत्र पर बसखारी थाना मे अपराध संख्या 96/18 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लाश को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि पिकअप चालक की तलाश की जा रही है तथा पिकअप मालिक का पता लगाया जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours