न्यूज़ रिपोर्टर  जावेद अहमद सिद्दीकी(ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर)


लोक तन्त्र बचाओ समग्र क्रांति साईकल यात्रा समाजवादी पार्टी की तरफ से बलिया के जयप्रकाश नगर से अरविंद गिरी ,मो0 एबाद(मूलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्य्क्ष)  मनन दुबे के नेतृत्व में निकली जो लखनऊ के जनेश्वर मिश्र तक जाएगी।  इस साईकल यात्रा को मजबूती देने के लिए समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव शाद सिद्दीकी ,लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फ़ैज़ान खान की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ता लोक तन्त्र बचाओ समग्र क्रांति साईकल यात्रा में शामिल हुए। जिससे साईकल यात्रा में शामिल युवा कार्यकर्ताओ का जोश दुगुना हो गया और अखिलेश यादव ज़िन्दाबाद के गगन भेदी नारो से पूरा क्षेत्र गूँज उठा
। जगह जगह पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साईकल यात्रा शामिल नेताओ का फूल माला से स्वागत किया। जिससे मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के प्रदेश मो0 एबाद काफी खुश नजर आए। इस लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रांति साईकल यात्रा को सफल बनाने के लिए शाद सिद्दीकी(समाजवादी युवजन सभा प्रदेश सचिव) फैज़ान खान (समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव) ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए नज़र आये। इस सायकल यात्रा में शाद सिद्दीकी,फैज़ान खान,मो0सईम,धर्मेंद्र यादव, फ़िरोज़ सिद्दीकी,जंग बहादुर खान, मोज़ीब अहमद(सोनू) सय्यद कसीम,मो0 शाहिद (सेक्टर अध्यक्ष) मो0 इम्तियाज़ अहमद(बाला),अनीश अहमद, मो0 अशरफ, लेशन अहमद,निज़ामुद्दीन,मो0 अफ़ज़ल अदनान खान(अद्दु) आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours