अम्बेडकरनगर।विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी के दो दिवसीय वार्षिक गुस्ल कार्यक्रम बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। जिसमें देश विदेश के लाखों अकीदतमंद जायरीनों ने शिरकत की इस मौके पर दरगाह शरीफ में विशेष आयोजन हजरत मौलाना सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ सज्जादा नशीन मुतवल्ली आस्ताने आलिया की सदारत में संपन्न हुआ। बाद नमाज ए ईशा सहन आस्ताने पर एक अजीम ओ शान जलसे का आयोजन हुआ। जिसकी सदारत सज्जादानशीन ने किया।जलसे में देश विदेश से अकीदतमंदों जायरीनों ने भारी संख्या में शिरकत किया फ़ज़्र की नमाज़ से पहले सज्जादा नशीन के हमराही खनवादे अशरफिया व मुतवल्ली के साथ मजार शरीफ को केवड़ा जल एव गुलाब जल से विशेष गुस्ल दिया। सुबह को खानकाह में महफिले समा हुआ बाद नमाज जुमा सज्जादा नशीन ने विशेष दुआ के साथ कार्यक्रम समापन का एलान किया।
अम्बेडकरनगर।विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी के दो दिवसीय वार्षिक गुस्ल कार्यक्रम बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। जिसमें देश विदेश के लाखों अकीदतमंद जायरीनों ने शिरकत की इस मौके पर दरगाह शरीफ में विशेष आयोजन हजरत मौलाना सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ सज्जादा नशीन मुतवल्ली आस्ताने आलिया की सदारत में संपन्न हुआ। बाद नमाज ए ईशा सहन आस्ताने पर एक अजीम ओ शान जलसे का आयोजन हुआ। जिसकी सदारत सज्जादानशीन ने किया।जलसे में देश विदेश से अकीदतमंदों जायरीनों ने भारी संख्या में शिरकत किया फ़ज़्र की नमाज़ से पहले सज्जादा नशीन के हमराही खनवादे अशरफिया व मुतवल्ली के साथ मजार शरीफ को केवड़ा जल एव गुलाब जल से विशेष गुस्ल दिया। सुबह को खानकाह में महफिले समा हुआ बाद नमाज जुमा सज्जादा नशीन ने विशेष दुआ के साथ कार्यक्रम समापन का एलान किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours