न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में मंडल स्तरीय विजिलेंस टीम के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन जांचें गये।जाँच के दौरान 27 उपभोक्ताओं के अवैध ओवर लोडेड कनेक्शन पाये जाने पर जुर्माना लगाया गया।तथा 15 कनेक्शन अवैध रूप से चल रहे थे जिनको डिस्कनेक्ट कर लगभग चालीस हज़ार रुपया राजस्व वसूली की गयी। अधिशासी अभियंता टांडा राजेश कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह पुनः जांच की जाएगी जिसमें अवैध रूप से चल रहे कनेक्शनों को नोटिस दिया जाएगा।तथा जुर्माना भी वसूला जाएगा।अधिशासी अभियंता आलापुर लालचंद के नेतृत्व में विशेष सघन चेकिन अभियान चलाया गया। इस टीम में एसडीओ सुनील द्विवेदी, एसडीओ सौरभ सिंह, जेई आर बी मौर्य, रामनगर रविशंकर निषाद,जे ई बसखारी,डीके पटेल तेंदुआई कला ने जाच किया और सुरक्षा मे एसआई दिनेश यादव, एस आई सरफुद्दीन के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद मौजूद रही।
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में मंडल स्तरीय विजिलेंस टीम के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन जांचें गये।जाँच के दौरान 27 उपभोक्ताओं के अवैध ओवर लोडेड कनेक्शन पाये जाने पर जुर्माना लगाया गया।तथा 15 कनेक्शन अवैध रूप से चल रहे थे जिनको डिस्कनेक्ट कर लगभग चालीस हज़ार रुपया राजस्व वसूली की गयी। अधिशासी अभियंता टांडा राजेश कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह पुनः जांच की जाएगी जिसमें अवैध रूप से चल रहे कनेक्शनों को नोटिस दिया जाएगा।तथा जुर्माना भी वसूला जाएगा।अधिशासी अभियंता आलापुर लालचंद के नेतृत्व में विशेष सघन चेकिन अभियान चलाया गया। इस टीम में एसडीओ सुनील द्विवेदी, एसडीओ सौरभ सिंह, जेई आर बी मौर्य, रामनगर रविशंकर निषाद,जे ई बसखारी,डीके पटेल तेंदुआई कला ने जाच किया और सुरक्षा मे एसआई दिनेश यादव, एस आई सरफुद्दीन के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद मौजूद रही।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours