नेशन_न्यूज़_इंडिया


अम्बेडकरनगर
बसखारी थानाक्षेत्र में संचालित सहारा हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर हिमयतुल्ला खान से माफिया खान मुबारक ने विगत दिनों अपने गुर्गों के सहारे 06 लाख रूपया की रंगदारी मांगी थी तथा ना देने की हालत में जान से मारने की भी धमकी दी थी। उक्त मामले में डॉक्टर की तहरीर पर बसखारी थाना पर अपराध संख्या 77/18 पर खान मुबारक व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस कप्तान सन्तोष कुमार मिश्र के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र कुमार दास के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज की मदद से दिलीप चौरसिया पुत्र राम आशीष निवासी जल्लापुर सबुकपुर थाना हंसवर को एक अदद अवैध तमंचा व तीन ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि मुख्य आरोपी खान मुबारक पहले से ही लखनऊ जेल व दूसरा अभियुक्त प्रयास पुत्र रामनाथ निवासी मेढ़ी सुलेमपुर थाना हसँवर फैज़ाबाद जेल में बंद हैं। गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी, एसआई भुवाल सिंह, सिपाही राशिद खान व सिपाही सुरेश यादव शामिल रहे।
बहरहाल सहारा हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर हिमयतुल्ला खान द्वारा दर्ज कराए गए मामले का आज बसखारी पुलिस ने खुलासा कार्ये हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा कर लिया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours