आंबेडकरयोग दिवस के परिपेक्ष में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल बसखारी में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसखारी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अखिलेश मौर्य एवं संचालन अनूप मिश्र ने किया ।कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा भूण हत्या एक संगीन अपराध है जैसे विषय पर सबीना खातून ने प्रकाश डाला। वही स्वच्छता ग्राही जावेद सिद्दीकी ने शौचालय का प्रयोग, स्वच्छता एवं साफ सफाई जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। इस दौरान मुख्य अतिथि नेहरु युवा केंद्र के लिए लेखाकार विनय कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियां एवं स्वच्छ समर इंटरशिप के विषय पर विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान कार्यक्रम में स्वच्छता प्रेरक जावेद सिद्दीकी, संपूर्णानंद, अखिलेश ,आकाश ,ज्योति, विजय नंदनी, आकांक्षा, प्रियंका, संजय, विनोद, राजू, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आर्मी पब्लिक स्कूल बसखारी में आयोजित किया गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours