अम्बेडकरनगर। टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी बादशाह पुर में आज सुबह हुई घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखरी ब्लाक में नियुक्त पशु चिकित्सक व अजमेरी बादशाहपुर निवासी डॉक्टर राजितराम कन्नौजिया के यहां टाण्डा व सुल्तानपुर से रिश्तेदार आए हुए थे जिसमें से प्रातः 10 बजे 11 वर्षीय तनु पुत्री अशोक निवासी दुमनीपुर जयसिंह पुर जनपद सुल्तानपुर घाघरा नदी में नहाते समय डूबने लगी। अपनी भांजी को डूबते देख 28 वर्षीय शेखर पुत्र स्व. शिवराम कन्नौजिया बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन नदी में डूबने से दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे छज्जापुर के गोताखोरों की टीम ने अथक प्रयास के बाद दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला। गोताखोरों की टीम में मुख्य रूप से सुरेन्द्र मांझी, अभय मांझी, श्याम लाल चौहान, संजीव गौड़, सुरेश व झिंकान शामिल थे। दोनों शवों के बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जांबाज़ गोताखोरों को सांसद प्रतिनिधि करेंगे सम्मानित
जनपद ही नहीं गैर जनपदों में भी अपनी जान खतरों में डाल कर लोगों की जान बचाने व शवों को नदियों से निकालने का कार्य कर रहे टाण्डा के जांबाज़ गोताखोरों के साहसिक कार्यों के लिए सांसद डॉक्टर हरिओम पाण्डेय के प्रतिनिधि राम सूरत मौर्य आगामी सोमवार को टाण्डा नगर में स्थित भाजपा कार्यालय पर पूरी टीम को अंगवास्त व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करेंगे।
जनपद ही नहीं गैर जनपदों में भी अपनी जान खतरों में डाल कर लोगों की जान बचाने व शवों को नदियों से निकालने का कार्य कर रहे टाण्डा के जांबाज़ गोताखोरों के साहसिक कार्यों के लिए सांसद डॉक्टर हरिओम पाण्डेय के प्रतिनिधि राम सूरत मौर्य आगामी सोमवार को टाण्डा नगर में स्थित भाजपा कार्यालय पर पूरी टीम को अंगवास्त व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours