अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा शरीफ का दर्शन करने अमेठी से अपने परिजनों के साथ 18 वर्षीय शबाना बानो पुत्र गुलाम कादिर रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। शबाना अपने पिता के साथ रूहानी इलाज के लिए दरगाह किछौछा में विगत 09 जून को आई थी और तब से यहीं राह कर इलाज करवा रही थी लेकिन 19 जून की सुबह अचानक लापता हो गई जिसकी तलाश पूरे क्षेत्र में करने पर भी नहीं मिली जिसके बाद परिजनों ने पुलिस का सहारा लिया लेकिन पाँचवे दिन भी गुमशुदा बालिका का कोई सुराग नहीं लग सका है। बसखारी थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही 18 वर्षीय शबाना बानो पुत्र गुलाम कादिर निवासी भीमगढ़ जनपद अमेठी के सम्बंध में गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर तलाश जारी कर दिया गया है। गुमशुदा शबाना बानो की लंबाई लगभग 4.5 फुट, रंग सांवला व नाक कान औसत है। अगर शबाना के संबंध में किसी को कोई भी जानकारी हो तो तत्काल बसखारी पुलिस के मोबाइल नंबर 9454402867 या सीओ सिटी अकबरपुर के सीयूजी नम्बर 9454401381 अथवा पुलिस कप्तान अम्बेडकरनगर के मोबाइल 9454400245 पर अवश्य दें। परिजन का मोबाइल नंबर 9792256358 या नेशन न्यूज़ इंडिया के मोबाइल नंबर 8853013420 पर भी सूचना दे सकते हैं।
Home
Unlabelled
रूहानी इलाज कराने आई जायरीन किछौछा से रहस्मय ढंग से लापता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours