अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के बुकिया में बीती रात हुई घटना का अभी तक बसखारी पुलिस ने प्राथमिकता दर्ज नहीं की घटना के संबंध में दिए गए तहरीर के 30 घंटे से ऊपर का समय बीत जाने के बावजूद बसखारी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की बात छोड़िए घटनास्थल का मुआयना भी करना मुनासिब नहीं समझती है। बता दे बुधवार/बृहस्पतिवार की रात्रि करीब 1:15 बजे बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फसफस दास की कुटी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर स्थित एक मकान के सामने बध़ी भैंस को अज्ञात पिकअप सवार पशु चोरों ने पशुपालक वेद प्रकाश के ऊपर पत्थर बरसाते हुए हमला कर पिकअप पर लादने के लिए ले जाने लगे। वही अज्ञात पशु चोर वेदप्रकाश व उनके पुत्र के द्वारा शोरगुल मचाने व डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दिए जाने के कारण भैंस को छोड़कर भागने में सफल रहे। जिस संबंध में पीड़ित वेदप्रकाश के द्वारा बसखारी थाने पहुंचकर संबंधित घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष मनबोध तिवारी को तहरीर भी दी गई। वही हमेशा से किसी भी मामले की जल्दी प्राथमिकी ना दर्ज करने के लिए पहचान बना चुकी पुलिस के द्वारा इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा गया। वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी से जब वार्ता की गई तो उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जांच करने की बात बताई गई। अब सवाल उठता है कि तहरीर मिलने के 30 घंटे से ऊपर का समय बीत जाने के बाद जो पुलिस घटनास्थल का मुआयना नहीं कर सकी वो जांच कर कितने समय में मुकदमा पंजीकृत कर पाएगी, जबकि योगी सरकार का फरमान है कि पीड़ितों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए थानों में तुरंत सुनवाई की जाए।
अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के बुकिया में बीती रात हुई घटना का अभी तक बसखारी पुलिस ने प्राथमिकता दर्ज नहीं की घटना के संबंध में दिए गए तहरीर के 30 घंटे से ऊपर का समय बीत जाने के बावजूद बसखारी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की बात छोड़िए घटनास्थल का मुआयना भी करना मुनासिब नहीं समझती है। बता दे बुधवार/बृहस्पतिवार की रात्रि करीब 1:15 बजे बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फसफस दास की कुटी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर स्थित एक मकान के सामने बध़ी भैंस को अज्ञात पिकअप सवार पशु चोरों ने पशुपालक वेद प्रकाश के ऊपर पत्थर बरसाते हुए हमला कर पिकअप पर लादने के लिए ले जाने लगे। वही अज्ञात पशु चोर वेदप्रकाश व उनके पुत्र के द्वारा शोरगुल मचाने व डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दिए जाने के कारण भैंस को छोड़कर भागने में सफल रहे। जिस संबंध में पीड़ित वेदप्रकाश के द्वारा बसखारी थाने पहुंचकर संबंधित घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष मनबोध तिवारी को तहरीर भी दी गई। वही हमेशा से किसी भी मामले की जल्दी प्राथमिकी ना दर्ज करने के लिए पहचान बना चुकी पुलिस के द्वारा इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा गया। वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी से जब वार्ता की गई तो उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जांच करने की बात बताई गई। अब सवाल उठता है कि तहरीर मिलने के 30 घंटे से ऊपर का समय बीत जाने के बाद जो पुलिस घटनास्थल का मुआयना नहीं कर सकी वो जांच कर कितने समय में मुकदमा पंजीकृत कर पाएगी, जबकि योगी सरकार का फरमान है कि पीड़ितों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए थानों में तुरंत सुनवाई की जाए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours