रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
आलापुर थाना क्षेत्र के इंदइपुर में रविवार को अवैध तरीके से तालाब पर भू माफिया द्वारा मिट्टी गिरा कर अवैध तरीके से पटाई की जा रही जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया तो भू माफिया ने पटाई जारी रखा । जिसकी सुचना डायल 100 की दी गयी डायल 100 ने मोके पर पहुँच कर मामले को शांत नही कराया । भू माफिया ने पटाई जारी रखी । ग्रामीणों ने जिसकी सुचना आलापुर पुलिस को दिया पुलिस मूकदर्शक बनी रही । मामलो को शांत कराने में नाकाम साबित हुयी । उलटे ग्रामीणों को ही दोषित साबित करने लगी । जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्यक्त है । वही मगलवार को । आलापुर पुलिस ने 51 लोगो को 116/7 के तहत लामबंद कर दिया जिसमे दो मृतक को अलापुर पुलिस ने लामबंद कर दिया । राजा राम और मिठाईलाल की काफी दिनों पहले मृत हो चुकी है । पुलिस ने मृतक को भी लामबंद कर दिया । जिसको । लेकर छेत्र वासियो में पुलिस के प्रति काफी रोष उत्पन्न वही मृतक को लामबंद किये जाने से चर्चा का विषय बना हुआ है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours