रिपोर्टर अब्दुल रहमान
आज़मगढ: प्रोन्नति वेतन न मिलने से जिले के अतरौलिया ब्लाक के पूर्व अध्यापक मु0अजहर ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की फिर भी अधिकारियों ने नहीं सुना ।अतरौलिया ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चत्तुरपुर मध ईपट्टी से 30-06-2011में सेवा निवृत्त मु0अजहर की नियुक्ति 01-04-1982 में हुई। तथा चयन वेतनमान 01-04-1992 से स्वीकृत हुई । तथा 06-07-2004 को स0अ0पू0मा0वि0 चत्तुरपुर पुर मधईपट्टी पर हुई। फिर भी प्रोन्नति वेतनमान स्वीकृति नहीं हुई जबकि विभाग के अनियमितता के चलते कई कनिष्ठ अध्यापकों का प्रोन्नति वेतनमान स्वीकृत हो गया है। मु0अजहर ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि मुझे वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रोन्नति वेतनमान 01-07-2004 से स्वीकृत किया जाय। लेखाकार विभाग में सम्पर्क करने पर विभाग के द्वारा पूर्व अध्यापक को बार-बार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। जिससे पूर्व अध्यापक परेशान है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours