आजमगढ़- आजमगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अब्दुल रहिमान ने आज सुबह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। लेकिन उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में सामान्य कार्यकर्ता के रूप में आगे भी पार्टी के लिए कार्य करने का उल्लेख किया है। न्यूज वेबसाइट नेशन न्यूज इंडिया से बातचीत में अब्दुल रहिमान ने बताया कि व्यस्तता के कारण त्यागपत्र दिया है। उन्होंने दावा किया कि आगामी केन्द्र सरकार कांग्रेस की ही होगी और राहुल गांधी पार्टी तथा देश के लिए सफल नेतृत्वकर्ता साबित होंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश बड़े बदलाव के मुहाने पर खड़ा है जिसमें युवाओं की भागीदारी अहम होगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours