रिपोर्टर मोकिम खान किछौछा अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा में संदिग्ध परिस्थितियों में बलिया से आई जायरीन अनीता (30) की मौत हो गई बताया जा रहा है कि महिला के पेट में गंभीर बीमारी होने की वजह से महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी मृतका के पति का कहना है कि एंबुलेंस को 4 घंटों से कॉल किया जा रहा था काल जाने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं आई जिससे हमारी पत्नी की मौत हो गई हम गरीब परिवार के रहने वाले हैं अनीता देवी जिसकी मृत्यु हो गई प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा के प्रति बड़े बड़े दावे को किछौछा में छलावा साबित हो रही है एक महिला की मौत जबकि एंबुलेंस के ना पहुंचने से हो जा रही वहीं सरकार अपने दावे में कहती है कि सरकार स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है जबकि एक ताजा मामला सामने आया किछौछा में जहां पर महिला की मौत सिर्फ एंबुलेंस ना पहुंचने की वजह से हो गई
Home
Unlabelled
समय पर एंबुलेंस ना पहुंचने से किछौछा में एक महिला जायरीन की मौत हो गई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours