अम्बेडकरनगर।बसखारी चौराहा से मात्र चन्द कदम की दूरी पर स्थित वर्षो पुरानी नाई की दुकान पर आधा दर्जन असलहा धारियों ने कब्जा करने का असफल प्रयास किया। दबंग असलहा धारियों ने दुकानदार अब्दुल कादिर पर जान लेवा हमला किया तो उसने गोहार लगा दिया। हो-हल्ला मचमे के कारण स्थानीय लोग जमा हो गए जिससे दबंग भागने लगे लेकिन स्थानीय लोगों ने एक दबंग को अवैध असलहा सहित पकड़ कर बसखारी पुलिस को दे दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा होने के साथ कई थानों की पुलिस व उच्च अधिकारी भी पहुंच गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी चौराहा से मात्र चन्द कदम की दूरी पर आज़मगढ़ मार्ग पर स्व.तालिब अली की पचासों वर्ष पुरानी नाई की दुकान है जिससे श्री अली के पुत्रगण रोजी रोटी चलाते चालए आ रहे हैं एवं उक्त दुकान का न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है। सूत्रों के अनुसार उक्त दुकान पर दो दिन पूर्व भी कब्जा करने का असफल प्रयास किया गया था। मात्र 06 फिट चौड़ी व 20 फिट लंबी दुकान पर कब्ज़ा करने में शिव प्रसाद शुक्ल का नाम प्रकाश में आ रहा है। बसखारी थानाध्यक्ष ने बताया विकास नाम के युवक को पकड़ा गया है जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की दबंगई बर्दास्त नहीं कि जाएगी।
बहरहाल बसखारी चौराहा पर स्थित दुकान पर अवैध असलहा के साथ दबंगई के बल पर कब्ज़ा करने का प्रयास हुआ जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours