नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर चार मलिकपुर में स्थित एक गली नुमा रास्ते में किए गए अवैध अतिक्रमण को नगर पंचायत कर्मियों व बसखारी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा हटवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार रामदुलार पुत्र तोताराम व रमेश रावत पुत्र रामबचन निवासीगण बसखारी के द्वारा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड संख्या 4 में स्थित मलिकपुर (पूर्वी चौराहा बसखारी बाजार) में स्थित एक गली नुमा रास्ते पर ईट व मिट्टी रखकर अतिक्रमण करते हुए रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया था। रास्ते का प्रयोग करने वाले स्थानीय लोग काफी समय से रास्ते से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग कर रहे थे। एक पखवाड़े पूर्व स्थानीय निवासियों के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र रास्ते को खाली कराए जाने के संदर्भ में दिया गया था। जिस को संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने पुलिस को सूचित करते हुए कार्यालय कर्मचारी राकेश सिंह को अतिक्रमण को हटावने का निर्देश दिया। सोमवार को अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मचारी राकेश कुमार सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह, पुलिसकर्मी अशोक कुमार सिंह आदि ने पहुंचकर प्रधानी के समय से किए गए अवैध कब्जे को हटवाने में सफलता पाई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours