अम्बेडकरनगर। राजभर वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में स्व0 मुकेश राजभर के फ़र्ज़ी इनकाउंटर में मारे गए उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च शहज़ाद पुर फौवारा तिराहा से होते हुए जिला मुख्यालय तक शांति मार्च निकाला । जिसमे देश और प्रदेश को यह सन्देश दिया गया की इस तरह फ़र्ज़ी इंकॉउंटर करने वाले दोषियों को सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी और राजभर वेलफेयर सोसायटी ऎवम् राज भर समाज निंदा करता है दोषियों को नौकरी से बर्खास्त करके दोषियों को फाँसी की सज़ा सुनाई जाये । जिससे दुबारा किसी गरीब पर फ़र्ज़ी इनकाउंटर करने वाले दोषियों को सोचने पर मज़बूर होना पड़े । जिसमे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राम चरण राज भर,युवा मंच जिलाध्यक्ष अरविन्द राज भर युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राज भर महा सचिव जगलाल राज भर केशरी नन्दन राजभर रमेश यादव लक्ष्मी राजभर उमेश राज भर आदि लोग मौजूद रहे
अम्बेडकरनगर। राजभर वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में स्व0 मुकेश राजभर के फ़र्ज़ी इनकाउंटर में मारे गए उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च शहज़ाद पुर फौवारा तिराहा से होते हुए जिला मुख्यालय तक शांति मार्च निकाला । जिसमे देश और प्रदेश को यह सन्देश दिया गया की इस तरह फ़र्ज़ी इंकॉउंटर करने वाले दोषियों को सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी और राजभर वेलफेयर सोसायटी ऎवम् राज भर समाज निंदा करता है दोषियों को नौकरी से बर्खास्त करके दोषियों को फाँसी की सज़ा सुनाई जाये । जिससे दुबारा किसी गरीब पर फ़र्ज़ी इनकाउंटर करने वाले दोषियों को सोचने पर मज़बूर होना पड़े । जिसमे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राम चरण राज भर,युवा मंच जिलाध्यक्ष अरविन्द राज भर युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राज भर महा सचिव जगलाल राज भर केशरी नन्दन राजभर रमेश यादव लक्ष्मी राजभर उमेश राज भर आदि लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours