अम्बेडकरनगर। हाड़कपाऊ ठंड और शीतलहर से जहा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड के मद्देनजर शासन द्वारा चलाई गई शासकीय योजनाएं जहां दूर-दूर तक धरातल पर नहीं दिखाई पड़ रही हैं,वहीं क्षेत्र के समाजसेवी कार्यकर्ता , गरीबों की थोड़ी बहुत मदद कर इस कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। बसखारी में स्थित के एन इंडस्ट्रीज के मालिक व युवा बसपा नेता शरद यादव ने गलन भरी ठंड से गरीबों को निजात दिलाने के लिए कंबल वितरित किया।इस दौरान युवा बसपा नेता शरद यादव ने गरीबों व निर्धनों की सेवा को सर्वोपरि सेवा बताते हुए कहा कि इस हाड़ कंपाती ठंड में गरीबों व निसहायो को कंबल वितरित कर जो आत्म संतुष्टि प्राप्त हुई है उसकी उसकी ब्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती है।इस मौके पर मौजूद एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक राणा सिंह ने युवा नेता शरद यादव की तारीफ करते हुए इसे एक प्रशंसनीय कार्य बताया और कहा कि क्षेत्र में काफी संस्थाएं हैं अगर सभी आगे बढ़ कर गरीबों व निसहायो की मदद करने लगे तो समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। और अन्य लोग भी सामाजिक सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।कंबल वितरण के मौके पर सत्यम सिंघल,राहुल गौड़, सुनील यादव, रामतीरथ, लल्लू,मोहम्मद इकबाल राजा आदि कई लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours