जावेद अहमद दिद्दीकी। अम्बेडकरनगर। ढोल बाजवा रामनगर में युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज हुआ जिसमे फाइनल मैच बसखारी और ढोल बाजवा के बीच खेला गया जिसमें बसखारी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 70 रन बनाया जिसका पीछा करते हुए ढोल बाजवा की टीम 24 रन पर धराशाही हो गई यह मुकाबला चांदनी बसखारी ने 46 रनों से जीत लिया जिसमें जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी सुनील ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर3 विकेट हासिल किया फाइनल मुकाबले में बसखारी की टीम ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए ढोलबज्जा को मात्र 24 रन पर ऑल आउट कर दिया जिसमें ढोल बाजवा बसखारी के घातक बॉलिंग के सामने धराशाही हो गई हो गई मैन ऑफ द मैच सुनील हुए और मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद कलीम हुए जिन्होंने 12 विकेट हासिल किया जिनको साइकिल इनाम मिला चादनी बसखारी टीम के कप्तान अबरार अहमद ने खुशी का इजहार किया और कहा कि यह फाइनल मुकाबला यादगार रहेगा तथा उन्होंने इस फाइनल मुकाबले की जीत का श्रेय अपनी टीम और अपने जांबाज प्लेयरों को दिया
Home
अम्बेडकरनगर जावेद अहमद सिद्दीकी
युवा क्रिकेट टूर्नामेंट में चांदनी बसखारी ने जीता फाइनल मुकाबला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours