अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी में सामिल होने के बाद हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ़ जुगनू का जनपद में प्रथम आगमन तहसील तिराहे पर कार्यकर्ताओं ने जोर सवागत किया बसपा के कद्वार नेताओ में सुमार होने वाले हाजी मोहम्मद अकमल ने नगर पालिका चुनाव अपनी ताकत लोहा मनवाया था जिन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप अपनी ताकत का एहसास कराया और दूसरे पायदान तक पहुचे थे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने लखनऊ में पार्टी का झंडा दे कर सपा में सामिल कराया । हाजी अकमल उर्फ़ जुगनू के समाजवादी पार्टी में आने से अकबरपुर में पार्टी को अच्छी मजबूती मिलेगी । इस मोके पे पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा गोपी नाथ वर्मा मुलायम सिंह युथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष मोहम्मद साईम अबूबकर समेत हज़ारो कार्यकर्त्ता मोजूद रहे ।
Home
अम्बेडकरनगर
सपा में सामिल होने के बाद हाजी मोहम्मद अकमल का जनपद में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours