अम्बेडकरनगर। अजिमो शान मुशायरे का आयोजन 26 जनवरी शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे ग्राउंड नेशनल टेंटहाउस हंसवर में एक शाम शहीदों के नाम से आयोजन किया गया है जिसके कन्वीनर समीउल्ला सिद्दीकी ने बताया कि यह मुशायरा एक शाम शहीदों के नाम से हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें देश के मशहूर शायर वा शायरा तशरीफ ला रहे है जिसमें हेलाल राणा किछौछवी जमील खैराबादी अली बाराबंकवी समीम आजमी हलचल टांडावी रामराज बाबर शाहिद सुल्तान रंजना हया लखीमपुर खीरी सत्यम वादा गोरखपुरी दीदार बस्तवी पप्पू टांडावी अजहरुलहक बस्तवी निकहत मुरादाबादी वसीम मजहर तनवीर जलालपुरी नौशाद अहमद समेत डॉ नूर तशरीफ ला रहे हैं जिसमें मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा व विशिष्ट अतिथि मोहसिन खान प्रबंधक वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोईया मौजूद रहेंगे जिसकी अध्यक्षता रईस खान प्रिंसिपल सफी नेशनल इंटर कॉलेज करेंगे जिसमें निजामत शाहिद नवाज करेंगे इस कार्यक्रम में मोहम्मद असलम इजहार आसिफ जनाउल्लाह यूसुफ शमशेर अरशद अली अहमद रिजवान हाजी शाद सिद्दीकी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
Home
Unlabelled
अजीमो शान मुशायरे का आयोजन हंसवर में 26 जनवरी को किया गया है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours