मनोज मदेशिया ब्यूरो
अम्बेडकर नगर
बहुजन सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव उत्तर प्रदेशके पूर्व मुख्य मन्त्री मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में हुई पार्टी सगठन की बैठक में अम्बेडक रनगर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दर्शन भारती को पद से मुक्त करके जिले के वरिष्ठ बसपा नेता रामशिरोमणि वर्मा को जिला अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की इसकी जानकारी बसपा के जोन इंचार्ज एंव पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने दी है राम शिरोमणि बर्मा को बसपा जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर युवा नेता नितिन बर्मा तरिक जमाल सिद्दीकी राजमन भारती सजय गौतम बसपा युवा नेता मनोज जायसवाल जिला पचायत सदस्य जाकिर हुसैन बेला परसा ग्राम प्रधान राम नारायन राजभर युवा नेता अशोक राजभर सहित लोगों ने खुशी ब्यक्त करते हुए बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए हर्ष जताया
Post A Comment:
0 comments so far,add yours