अंबेडकरनगर।। जिले की मित्र पुलिस महिलाओं पर होने वाले अत्याचार व उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई तो दूर प्राथमिकी तक दर्ज करने से ही कतरा रही है। बसखारी क़स्बा निवासी खुशबू मोहम्मदी की शादी हंसवर थाना क्षेत्र के झझवां गांव में हुयी है खुशबू मोहम्मदी पत्नी रईस अहमद को ससुरालीजनों ने बीते अक्टूबर माह में मारपीट कर मासूम बच्चे सहित घर से निकाल दिया था।खुशबू का पति रईस नौकरी के सिलसिले में विदेश रहता था शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज के लिए खुशबू को आए प्रताड़ित करते थे लेकिन दहेज लोभियों ने उसे पीट कर घर से निकाल दिया पीड़िता खुशबू ने रईस अहमद पुत्र इब्राहिम, इब्राहिम पुत्र अज्ञात, सुलेखा पत्नी इब्राहिम, तब्वसुम, तरन्नुम, आइसा सन्नो पुत्री इब्राहिम, जुबेर अहमद पुत्र इब्राहिम अनीस अहमद पुत्र इब्राहिम को नामजद आरोपी करते हुए दी थी हंसवर थानाध्यक्ष को तहरीर। पुलिस ने कार्रवाई तो दूर नहीं दर्ज किया मुकदमा। पीड़िता ने अपने मासूम बच्चे के साथ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र से मुलाकात कर सुनाई अपनी व्यथा। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने थानाध्यक्ष हंसवर को दिए मामले में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश। बावजूद इसके कार्रवाई तो दूर अभी भी नहीं दर्ज हो सकी प्राथमिकी। आज शुक्रवार को भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष विजय सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं जबकि मामला पिछले कई दिनों से मीडिया की सुर्खिया बना हुआ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours