अम्बेडकरनगर । नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शबाना खातून तथा सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ समारोह पूर्वक कराया गया ।एस डी एम आलापुर राजमुनि यादव ने नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून पत्नी गौस अशरफ को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया। वही नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून द्वारा सभी 17 वार्ड के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया गया। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सभासदों में।श्रीमती राधा मायाराम जियालाल शिवपूजन रजिया खातुन आत्मा राम जफरुल्लाह श्रीमती अर्शी श्रीमती राजपत्ति देवी अमर सिंह यादव दस्तगीर अहमद श्रीमती अमीरुलनिसा श्रीमती अनुराधा सूरज मोर्य जहीन अब्बास फरहान खान श्रीमति सुनीता देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा, सैय्यद मकसूद अशरफ अरशद मिया आले मुस्तफा छोटे बाबू शाद सिद्दीकी, फिरोज अहमद,दुर्गावती यादव, मोहसिन खान ,मो सलीम,सीताराम सहित अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे
Home
अम्बेडकरनगर
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की चेयरमैन शाबाना खातून एव सभासदों ने पद एव गोपनीयता की सपथ ली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours