अम्बेडकरनगर। वेस्ट्रीज स्कूल मकोइया में आज तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन हुआ जिसके मुख्य अतिथि रहे प्रधानाचार्य मोहसिन खान तथा अंबेडकरनगर स्काउट गाइड इंचार्ज नौशाद अली सिद्दीकी स्काउट गाइड से बच्चों का मानसिक विकास तथा स्वास्थ्य विकास होता है स्काउट गाइड जीवन में बहुत सारी समस्याओं को झेलने तथा उन को अवगत कराने का तरीका बताता है प्रधानाचार्य मोहम्मद मोहसिन खान ने बताया कि स्काउट गाइड बच्चों के जीवन में नई विकास नया ऊर्जा की किरण जगाता है तथा उनको आत्म सुरक्षा करने का भी सलीका देता है वही नौशाद अली सिद्दीकी जी ने स्काउट गाइड मैं तीस तीस बच्चों की टोली बनाकर प्रशिक्षण दिया तथा उनको स्काउट गाइड के बारे में विधिवत जानकारी दी यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 4 तारीख को आरंभ हुआ था और 6 तारीख को समापन हो गया जो कि 3 दिनों तक चला जिसमें बच्चों ने काफी कुछ सीखा इस प्रोग्राम में विद्यालय के शिक्षक जमा यशवंत कुमार कुलदीप तथा अनेक शिक्षक उपस्थित रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours