अम्बेडकरनगर। बसखारी कस्बे के प्रमुख समाजसेवी मौलाना अनीस अशरफ अपनी तरफ से सऊदी अरब की तीर्थयात्रा मक्का मदीना उमरा के लिए 42 लोगो को लेकर जा रहे है यह काफिला 26 दिसंबर से 9 जनवरी तक मक्का मदीना में रुकेगा मौलाना अनीस अशरफ ने बताया कि लोगों की सेवा करने में दिल को बहुत सुकून मिलता है मक्का मदीना उमरा करने से इंसान के गुनाहों के पाप धुल जाते हैं और एक नई जिंदगी की शुरुआत होती है इस्लाम धर्म में हज उमरा करना बहुत ही पुन्य कार्य माना जाता है जो इस यात्रा पर जाता है वह बहुत ही खुशनसीब माना जाता है इस्लाम धर्म में उमरे पर जाने वाला व्यक्ति हिजरे अस्वद को चूमने के बाद सारे गुनाहों से धूल जाता है और एक नई जिंदगी की शुरुआत करता है इसी कड़ी में मौलाना अनीस अशरफ की तरफ से जाने वाले लोगों की सूची में । 1-दरदाना खातून 2-फातिमा बेगम सैयद 3-सैय्यद अकील अशरफ 4-रियाज अहमद 5-सतीबुल्लाह 6- सैयद आसिफ अशरफ 7-खालिक अहमद 8- अशरफ सैयद जावेद 9-अशरफ अली सैयद अली रजा 10-रज़ा मोहम्मद इब्राहिम 11- मोहम्मद अख्तर 12-सैयद अनीस अशरफ 13-सैयद अजीज अशरफ 14अनीस तबस्सुम 15-साबिर निशा 16-मंसूर अली 17सोमैया 18-हाविल खान 19- कुमैल अहमद 20-फातिमा परवीन 21-गयास अहमद 22-अनीश मंतशा 23-मोहम्मद अख्तर 24-अब्दुल रहीम 25-फिरोज 26-खान शकील अहमद 27-अशरफ जरीना 28-सय्यद अब्दुल्लाह अशरफ 29- वासिमुद्दीन 30-मोहम्मद अनीस 31-बेग मिर्जा नईम 32-मसर्रत फातिमा 33-मोहम्मद कासिम हुसैन 34-सैयद फरहान अहमद 35-फिरोजा बीवी 36-हिना फातिमा 37नूर निशा 38नजमा खातून 39भग्गल 40-समीना खातून 41-मोहम्मद महफूज आलम 42-मोहम्मद नसीम
Home
अम्बेडकर नगर
बसखारी कस्बे के समाजसेवी मौलाना अनीस अशरफ 42 लोगों को मक्का मदीना की तीर्थ यात्रा उमरे पर लेकर जा रहे हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours